Translate

Wednesday, December 9, 2015

Apni Parchhai

अपनी परछाई


कभी जिन्दगी की साम ढलने के वक्त 

कुछ अहसास होता है अँधेरे का
कुछ सुकून सा देता है 
वह पल चहचहाते उड़ते अपने घर को लौटते पंख
कुछ शांत से खड़े, पत्तो को संजोयें पेड़
कुछ वक्त के लिए होता है अहसास
अँधेरा घना होने से पहले
सूरज के डूबने के बाद
कुछ लालिमा आसमान की
देती है सुकून
फिर बढ़ता है अँधेरा
हमें दिखाई देती है परछाई
परछाई बढती है
आगोश में लेती है हमें अपनी ही परछाई
और खो जाता है इन्सान
अपने अंधेरें में....
-
हरेश परमार

No comments:

Post a Comment